एसडीओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से जुड़े कार्यों की समीक्षा की
सुपौल. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने सोमवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से जुड़े कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों, पंचायत भवनों, प्रखंड मुख्यालय एवं नगर परिषद कार्यालयों पर उन मतदाताओं की सूची चिपकाई गई, जिनके नाम मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में हटा दिए गए हैं. इनमें मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित अथवा दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता शामिल हैं. गौरतलब है कि प्रारूप प्रकाशन से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता बैठक आयोजित कर सूची पढ़कर सुनाई गई थी और आपत्तियां मिलने पर आवश्यक सुधार भी किए गए थे। अब पुनः मृत, स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूची सार्वजनिक की गई है. एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया और मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर सूची का अवलोकन करें. यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो वे तुरंत बीएलओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करें, ताकि अंतिम प्रकाशन से पूर्व सुधार सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
