एसडीएम ने किया राहत शिविरों का निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के साथ किया भोजन
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बाढ़ की स्थिति, राहत व्यवस्था और आवश्यकताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की
सुपौल. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर, इंद्रवीर कुमार ने बुधवार को सुपौल अनुमंडल के विभिन्न राहत शिविरों और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बाढ़ की स्थिति, राहत व्यवस्था और आवश्यकताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि अब बाढ़ का पानी अधिकांश इलाकों से घट गया है, हालांकि कुछ निचले स्थानों पर अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है. इस पर एसडीएम ने अंचल अधिकारी सुपौल को निर्देश दिया कि जहां भी आवश्यकता हो, वहां कम्युनिटी किचन संचालित कर बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर भोजन उपलब्ध कराया जाए. इंद्रवीर कुमार ने लोहा सिंह डैम के पास संचालित कम्युनिटी किचन का भी अवलोकन किया. उन्होंने वहां बाढ़ पीड़ितों के बीच बैठकर स्वयं भी भोजन ग्रहण किया और भोजन की गुणवत्ता एवं वितरण व्यवस्था की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि उन्हें समय पर भोजन मिल रहा है और गुणवत्ता संतोषजनक है. इस पर एसडीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर यह पाया गया कि अब पानी घटने के कारण कम्युनिटी किचन में लोगों की संख्या कम हो गई है. इस पर एसडीएम ने निर्देश दिया कि ऐसे स्थानों पर स्थानीय लोगों से विमर्श कर आवश्यकता अनुसार किचन बंद किया जा सकता है, ताकि संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित हो सके. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई बनाए रखने, समय पर भोजन वितरण करने और प्रभावित परिवारों की जरूरतों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी सुपौल सदर आनंद कुमार तथा राजस्व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन बाढ़ प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और राहत कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
