एसडीएम ने की प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ बैठक

एसडीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लग चुका है

By RAJEEV KUMAR JHA | October 8, 2025 6:36 PM

वीरपुर. अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीएम नीरज कुमार ने छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45 के बसंतपुर, वीरपुर और छातापुर के प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ बैठक की. एसडीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लग चुका है. ऐसे में प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों की भूमिका भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जीतने भी अभ्यर्थी के पम्पलेट या हेंडबिल की प्रिंटिंग की जाएगी उस पर चुनाव आयोग का भी ध्यान रहेगा. इसलिए किसी भी चुनावी अभ्यर्थियों के पम्पलेट की प्रिंटिंग के दौरान कितनी प्रति छपाई की गई है इसकी जानकारी पम्पलेट पर अंकित करना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही बिल से भुगतान का कार्य करें ताकि किसी प्रकार की जांच के दौरान सबकुछ स्पष्ट तौर पर दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है