स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

इस कार्यक्रम को 45 वीं बटालियन अंतर्गत पड़ने वाले सभी 18 बीओपी में किया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 25, 2025 6:23 PM

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन मुख्यालय एवं उनके सभी बाहरी सीमा चौकियों में एसएसबी कर्मियों द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली गई. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी 45 वीं बटालियन मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई. इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में नागरिकता की भावना जगाना, उनके व्यवहार में सुधार लाना एवं उनमें सार्वजनिक संपत्ति, परिवहन संरचना और सार्वजनिक स्थलों के प्रति जिम्मेदारी की भावना प्रेरित करना था. इस कार्यक्रम को 45 वीं बटालियन अंतर्गत पड़ने वाले सभी 18 बीओपी में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है