गैंड़ा धार में पुल निर्माण को लेकर सत्संग भजन सह भंडारा कार्यक्रम आयोजित
पुल नहीं रहने के कारण हजारों की आबादी सुलभ आवागमन के लिए ललायित हैं
छातापुर. प्रखंड के लालगंज पंचायत स्थित परियाही घाट के समीप मां काली मंदिर परिसर में शनिवार की शाम एक दिवसीय सत्संग भजन एवं भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ. परियाही घाट के समीप प्रवाहित गैंड़ा धार में बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम में इलाके के साधु संतों के अलावे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. गैड़ा घाट अखराहा के महात्मा दहिन दास द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश मंडल एवं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर भारती जुटे हुए थे. सत्संग भजन कार्यक्रम में शामिल सभापति विशुनदेव दास, काली मंदिर के पुजारी गंगा दास, साधु मुनेश्वर दास, जगदीश दास, हरिलाल दास, शिक्षक चंदन कुमार व संजय कुमार, रामाशीष दास, रामानंद दास, लखन दास, चानो दासिन, सुदामा दासिन, गुलाबी देवी, अमिरका दासिन, अनंदी दासिन, बुधिया दासिन, रासवती साध्वी, आशा साध्वी, बिंदा देवी, सुमित्रा देवी, सोमनी दासिन, गीता देवी, चंपा दासिन, उमा दासिन, फुदनी दासिन, सोमनी दासिन, बुधिया दासिन आदि ने बताया कि गैड़ा नदी पर जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो और नीरज बबलू की जीत की खुशी में यह आयोजन किया गया है. बताया कि नदी पर पुल के अभाव में इलाके के लोग दशकों से चचरी के सहारे आर पार होते हैं. पुल नहीं रहने के कारण हजारों की आबादी सुलभ आवागमन के लिए ललायित हैं. पुल निर्माण के लिए उनलोगों ने नीरज कुमार बबलू को फिर से जिताया है. बबलू सिंह की जीत के बाद इलाके के साधु संतों द्वारा जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है. इलाके के लोग नवनिर्वाचित विधायक के परियाही घाट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा कि नीरज बबलू ने चुनाव जीतने के बाद पुल निर्माण कराने के प्रति आश्वस्त किया था. उम्मीद है कि इस पंचवर्षीय कार्यकाल में बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण अवश्य होगा. श्री बबलू अपने वादे को पूरा करेंगे. सत्संग भजन सह भंडारा कार्यक्रम से परियाही घाट पर रौनक बनी रही. लोगों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
