मरौना प्रखंड की सड़कें हैं बदहाल, स्वास्थ्य व्यवस्था है जर्जर – मिन्नत रहमानी

सरकार मरौना प्रखंड के लोगों को जानबूझकर विकास से वंचित रखना चाहती है

By RAJEEV KUMAR JHA | May 17, 2025 6:03 PM

सुपौल. मरौना प्रखंड की बदहाल सड़क और जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार मरौना प्रखंड के लोगों को जानबूझकर विकास से वंचित रखना चाहती है. शनिवार को प्रखंड के घूंघरड़िया, बरहरा एवं कदमाहा पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद रहमानी ने कहा कि मरौना का कोई भी पंचायत ऐसा नहीं है जहां सड़क निर्माण अधूरा न छोड़ा गया हो. बरसात आने वाली है, ऐसे में स्थानीय विधायक को चाहिए कि अविलंब सभी अधूरी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराएं. उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी यदि किसी को सदर अस्पताल जाना हो तो घंटों का समय लग जाता है. हाल ही में कदमाहा पंचायत के अरुण महतो के पुत्र की मृत्यु का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि समय पर बेहतर इलाज मिलता, तो उसकी जान बच सकती थी. रहमानी ने भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही मरौना में एक भव्य अस्पताल की स्थापना की जाएगी, जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. जनसंपर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखने को मिली. इस मौके पर मनोज कुमार, सरपंच अनिल यादव, विनोद राम, देवकांत कामत, विष्णुदेव कामत, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जय कुमार मंडल, श्याम सुंदर मंडल, राम सागर मंडल, इंद्र कुमार मंडल, संजय कुमार ठाकुर, सुशील कुमार दास, राम किशन मुखिया, विष्णुदेव राम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है