राजद महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं को कराया गया कर्तव्य का बोध

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संकल्पों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 7, 2025 7:30 PM

छातापुर. प्रखंड के महम्मदगंज पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को राजद द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अति पिछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी डॉ विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में टीम तेजस्वी की ओर से शिवांजलि व बड़ी संख्या में खासकर महिलाएं शामिल हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ना केवल महिलाओं को उनके अधिकारों व योजनाओं की जानकारी देना है. बल्कि उन्हें अपने अनुभवों को साझा करने तथा अपनी आकांक्षाओं को प्रकट करने का मंच प्रदान करना भी है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संकल्पों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. वहीं महिलाओं को सम्मान देने को लेकर माई बहिन मान योजना की विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि रोजगार पुरुष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा जनकल्याण के लिए विभिन्न घोषणाएं की गई. परंतु राज्य सरकार हाल के दिनों में नकलची सरकार बन गई. नेता प्रतिपक्ष के घोषणाओं से घबराई राज्य सरकार उसे अमलीजामा पहनाने में जुटी है. कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप है. केवल जुमलेबाजी की जा रही है. महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर है. 15 सालों में जनता की याद नहीं आई, चुनाव नजदीक देख किये जा रहे लोक लुभावन कार्यों से आम मतदाता पर कोई असर नहीं होगा. इस बार के विधानसभा चुनाव में आम जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष आशा देवी, प्रखंड महासचिव निभा देवी, रिंकी देवी, पूनम देवी, डेजी देवी, रंजन देवी, कमलेश्वरी पासवान, केशव कुमार, राजकुमार ठाकुर, प्रेम कुमार चौपाल, दानालाल यादव, राजकुमार यादव, सोमी शर्मा, मिथिलेश शर्मा, विनोद यादव, सुभाष कुमार, अश्वनी कुमार, भूषण पासवान, जयप्रकाश सुतियार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है