स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक, अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था के निर्देश

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं में गुणात्मक सुधार लाना अनिवार्य है ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके

By RAJEEV KUMAR JHA | August 22, 2025 6:18 PM

सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता आयोजित की गई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, सीडीओ डॉ चंदन कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक सह प्रबंधक बाल कृष्ण चौधरी, जिला लेखा प्रबंधक शिव कुमार, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद सहित विभिन्न प्रखंडों से आए डीएस, एमओआईसी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, एसटीएलएस व आयुष्मान भारत एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने अस्पतालों में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर की सफाई, बाह्य कक्ष की ब्रांडिंग, निबंधन शुल्क का स्पष्ट प्रदर्शन और सभी मरीजों के वाइटल्स की सही जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने नर्सिंग डेस्क को सुसज्जित रखने, डॉक्टर ड्यूटी रोस्टर को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्रदर्शित करने तथा इम्यूनाइजेशन सेंटर को सुव्यवस्थित बनाने पर बल दिया. साथ ही, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्तप्रेरकों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में बच्चों को शत-प्रतिशत आयरन सिरप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं के प्रथम एवं चौथे एएनसी का सही डाटा संधारित करने और एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उन्हें एंबुलेंस सुविधा के माध्यम से संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया गया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं में गुणात्मक सुधार लाना अनिवार्य है ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है