नगर पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर, बड़ी संख्या में रैयतों ने लिए जमाबंदी प्रपत्र

उन्होंने कहा कि लोग इन दस्तावेजों को अपने मूल अभिलेख से मिलाकर देखें

By RAJEEV KUMAR JHA | August 21, 2025 6:39 PM

पिपरा. नगर पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को राजस्व महाअभियान जमीन के कागजात में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मकरोय मौजा के रैयत उपस्थित हुए और अपने-अपने जमाबंदी प्रपत्र प्राप्त किए. शिविर में राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार रजक ने बताया कि रैयतों को जमाबंदी पंजी की डिजिटाइज्ड कॉपी उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग इन दस्तावेजों को अपने मूल अभिलेख से मिलाकर देखें. यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसका समाधान इसी शिविर के माध्यम से किया जाएगा. शिविर के दौरान कार्यपालक सहायिका गुड़िया कुमारी, चंदन कुमार, आशीष कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने इस पहल को सराहा और इसे भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है