राजस्व महाअभियान की हुई शुरूआत, डीएम ने लिया जायजा

जमाबंदी पंजी वितरण एवं प्रपत्र वितरण में अंचल अधिकारी उमा कुमारी के साथ राजस्व कर्मचारी भी साथ थे

By RAJEEV KUMAR JHA | August 16, 2025 7:38 PM

पिपरा. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन के अभिलेखों की अशुद्धियों को दूर करने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाई जाने वाले राजस्व महा अभियान के तहत पिपरा अंचल में शनिवार को अंचल अधिकारी उमा कुमारी द्वारा अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के पहले दिन शनिवार को दीनापट्टी पंचायत के देवीपट्टी मौजा एवं तुलापट्टी पंचायत के महिचंदा मौजा में जमाबंदी पंजी तथा आवेदन प्रपत्र का वितरण किया गया. अभियान की सफलता के लिए डीएम श्री कुमार महिचंदा मौजा पहुंचे. जमाबंदी पंजी वितरण एवं प्रपत्र वितरण में अंचल अधिकारी उमा कुमारी के साथ राजस्व कर्मचारी भी साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है