सेवानिवृत्त एचएम को सम्मान पूर्वक दी गयी विदाई

लोगों ने की उनके कार्यकाल की प्रशंसा

By RAJEEV KUMAR JHA | December 7, 2025 6:36 PM

– लोगों ने की उनके कार्यकाल की प्रशंसा कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिडिल स्कूल कटैया के हेडमास्टर विप्लव कुमार के सेवानिवृत्ति होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व हेडमास्टर बलराम मंडल व संचालन शिक्षिका अनु कुमारी व बन्दे लाल विहंगम ने किया. इस मौके शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं ने सेवानिवृत एचएम को माला पहनाने के बाद बुके और उपहार भेंटकर सम्मानित किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुखिया विरेन्द्र मंडल ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विप्लव कुमार के कुशल व्यवहार व शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. तुलापट्टी के पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत भारती ने उनके कार्यों की सराहना की. इस अवसर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने सबका आभार जताते हुए कहा कि नौकरी समय में शिक्षकों द्वारा जो सहयोग मिला वह आजीवन स्मरणीय रहेगा. इस मौके पर ब्रजभूषण मंडल, चन्देश्वरी मंडल, प्रेरणा भारती, चन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, रामसागर साह, प्रशान्त कुमार, सरपंच खुर्शीद आलम, बिनोद यादव, भगवान साह, ललन मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है