बूथ जीतो, चुनाव जीतो का लिया संकल्प

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास मिशन ने हजारों छात्रों को दी नयी दिशा : जिलाध्यक्ष

By RAJEEV KUMAR JHA | July 4, 2025 7:40 PM

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास मिशन ने हजारों छात्रों को दी नयी दिशा : जिलाध्यक्ष सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत पिपराखुर्द पैक्स गोदाम पर पंचायत वार्ड एवं बूथ कमेटी की बैठक आहूत की गयी. जहां बूथ जीतो – चुनाव जीतो का संकल्प लिया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण सादा व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय अजनबी ने किया. बैठक को संबोधित करते जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास मिशन और निःशुल्क छात्रवृत्ति योजनाओं ने हजारों युवाओं को नई दिशा दी है. हम इसे एक जन-अभियान बनाएंगे. “बूथ जीतो चुनाव जीतो ” अभियान के तहत 2025 में 225 सीट का लक्ष्य, 25 से 30 फिर से नीतीश के संकल्प को साकार करेंगे. जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता मजबूती के साथ जुट जाय. कहा कि नीतीश सरकार ने हर घर जल योजना, हर घर बिजली, पक्की गलियों और नालियों के निर्माण से गांवों को शहर जैसी सुविधाएं दी है. हम इन कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएंगे. जदयू महासचिव जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना और सात निश्चय पार्ट 2 के तहत क्षेत्र में अभूतपूर्व सड़क और पीने के पानी की व्यवस्था हुई है. हर पंचायत में विकास की लहर दौड़ रही है. नीतीश कुमार ने महिलाओं को पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण, नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर जो सामाजिक क्रांति की है. वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है. बिहार पहला राज्य है जहां पुलिस विभाग में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है. जीविका योजना हो या वृद्धावस्था पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 करने का निर्णय – हर कदम में महिलाओं को सशक्त किया गया है. मौके पर खुर्शीद आलम, हरिमोहन विश्वास, चंद्रभूषण मंडल, पूर्व मुखिया महेश कुमार मंडल, पूर्व समिति दशरथ मंडल, रामकिशोर राय, जगदेव साह, हरिमोहन विश्वास, ऋषभ मंडल, ओम प्रकाश कामत, हरि शर्मा, विशुनदेव पासवान, सरयुग शर्मा, राजेश, शंभू, पिंटू राम, बाले यादव, राजकुमार मंडल ,भालतू पासवान ,रमेश कामत, श्याम सुन्दर मंडल, इंदु देवी, राधेश्याम मंडल, राहुल कुमार मंडल, रणबीर आदि जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है