छात्रों के बीच संकल्प पत्र का किया गया वितरण
प्रधानाध्यापक सभी भरे हुए संकल्प पत्र को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ के पास स समय जमा करेंगे
प्रतापगंज. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय तेकुना में छात्रों के बीच संकल्प पत्र का वितरण किया गया. बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रखंड के सभी माध्यमिक विद्यालयों में युवा वोटरों के जागरूकता के लिए मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. खासकर जो युवा पहली बार अपना वोट डालेंगे उन्हें जागरूक किया जा रहा है, जिससे वे अपने परिवार तथा आसपास के मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित कर सके. बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि संकल्प पत्र जो छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है वह अपने-अपने अभिभावकों से भरवाने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास 3 से 5 नवंबर के बीच जमा करेंगे. प्रधानाध्यापक सभी भरे हुए संकल्प पत्र को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ के पास स समय जमा करेंगे. मौके पर एचएम अरफे बिल्लाह अंसारी सहित सभी शिक्षक और छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
