ग्रामीणों ने सीओ को छतदार चबूतरा से अतिक्रमण हटाने की लगायी गुहार

सार्वजनिक छतदार चबूतरा को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर दर्जनों ग्रामीण ने एक आवेदन सीओ धीरज कुमार को दी है.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 13, 2025 6:57 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के दाहुपट्टी गांव के वार्ड नंबर सात में सार्वजनिक छतदार चबूतरा को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर दर्जनों ग्रामीण ने एक आवेदन सीओ धीरज कुमार को दी है. दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि दाहुपट्टी गांव के वार्ड नंबर सात में चैती दुर्गा मंदिर के पास ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक छतदार चबूतरा का निर्माण कराया गया था. जिससे लोगों को बैठने और आराम करने में सुविधा मिल रहा था. दिये आवेदन में दाहुपट्टी गांव के विद्यानंद मेहता के द्वारा छतदार चबूतरा के चारों साइड बांस के बल्ला से घेर कर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया गया है. छतदार चबूतरा के साइड में ट्रैक्टर, थ्रेसर सहित अन्य सामग्री को रख रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यानंद मेहता को कई बार अतिक्रमण हटाने को कहा गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के द्वारा भी विद्यानंद मेहता को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. प्रशासन को विद्यानंद मेहता ने अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिनों का समय लिया था. लेकिन एक माह से अधिक समय हो जाने के बावजूद भी विद्यानंद मेहता के द्वारा अतिक्रमण छतदार चबूतरा से अतिक्रमण नहीं हटाया है. आवेदन में ग्रामीण शिवनारायण मेहता, जनार्दन पासवान, जगत नारायण पासवान, संतोष पासवान, कारी पासवान, ललन कुमार मेहता, शिव शंकर मेहता, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, सिंटू कुमार, करण कुमार, रामविलास मेहता, सरिता कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर और निशान मौजूद है. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि जल्द ही छतदार चबूतरा को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है