बाढ़ से पहले कोसी तटबंधों की मरम्मत कार्य तेज, एसडीओ ने किया निरीक्षण

एसडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी हाल में बाढ़ सुरक्षा कार्यों में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी

By RAJEEV KUMAR JHA | May 10, 2025 7:26 PM

सुपौल. पिछले वर्ष आयी बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए कोसी नदी के तटबंधों और स्परों की मरम्मत एवं पुनर्स्थापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने सरायगढ़ से बकौर तक तटबंधों और स्परों के मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने बकौर, बसबिट्टी और खखई जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां पिछली बाढ़ में अधिक क्षति हुई थी, वहां तटबंधों को अतिरिक्त मजबूती प्रदान की जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी आवश्यक मरम्मत कार्य आगामी बाढ़ पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं ताकि संभावित आपदा के समय किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो. एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने आम जनता से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और बाढ़ सुरक्षा के इन कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न होने दें. उन्होंने कहा कि तटबंधों का सुदृढ़ीकरण सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या विरोध न किया जाए. निरीक्षण के समय जल संसाधन विभाग के अभियंता, संवेदक एवं संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे. अतिक्रमण पर जताई सख्ती निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी कि कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा तटबंधों और स्परों पर अतिक्रमण किया गया है और मरम्मत कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है. इस पर एसडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी हाल में बाढ़ सुरक्षा कार्यों में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया और मरम्मत कार्य में रुकावट डाली गई, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है