गांधी मैदान तालाब का जीर्णोद्धार व नौका विहार की भी सुविधा शुरू
नागरिकों के मनोरंजन के लिए तालाब में दो नावों की व्यवस्था भी की गई है
सुपौल. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में अहम कदम उठाया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संध्याकाल जिला पदाधिकारी सावन कुमार और नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने गांधी मैदान स्थित ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर डीएम सावन कुमार ने नगर परिषद को निर्देश दिया कि तालाब परिसर की साफ-सफाई और सुविधाओं को नियमित रूप से बेहतर बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए. वहीं मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने बताया कि तालाब की संपूर्ण सफाई कराई गई है और क्षेत्र को आकर्षक बनाने के लिए सजावटी लाइटें, बैठने की व्यवस्था और हरियाली बढ़ाई गई है. नागरिकों के मनोरंजन के लिए तालाब में दो नावों की व्यवस्था भी की गई है, ताकि आगंतुक नौका विहार का आनंद ले सकें. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस पहल का स्वागत किया. उनका कहना है कि यह तालाब न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ाएगा, बल्कि लोगों को स्वच्छ, हरित और शांत वातावरण भी उपलब्ध कराएगा. जल संरक्षण और शहरी सौंदर्यीकरण की दिशा में नगर परिषद की यह पहल प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है. मौके पर सभी वार्ड पार्षद, समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
