यथासंभव के बैनर तले रक्षा उत्सव का आयोजन, राखी बांध रक्षा सुरक्षा का लिया वचन

संजीव मिश्रा आर्शीवाद देने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 7, 2025 7:54 PM

छातापुर. प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप गुरुवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में रक्षा उत्सव का आयोजन किया गया. यथासंभव काउंसिल के बैनर तले भव्य रूप से आयोजित रक्षा उत्सव में पनोरमा ग्रुप के सीएमडी सह यथासंभव के संस्थापक संजीव मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे. वहीं छातापुर व बसंतपुर प्रखंड के सैकडों की संख्या में महिलाओं सहित यथासंभव के सदस्य शामिल हुई. विकास कुमार के संचालन में उत्सव कार्यक्रम के दौरान रक्षाबंधन गीत संगीत पर स्कूल के छात्रों द्वारा सामूहिक व एकल नृत्य का दौर चलता रहा. इस दौरान उत्सव में शामिल एक एक महिलाओ ने श्री मिश्रा को तिलक लगाकर राखी बांधी और रक्षा सुरक्षा का वचन लिया. इस मौके पर श्री मिश्रा ने सभी महिलाओ को उपहार भेंट किया. संजीव मिश्रा आर्शीवाद देने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि यह सुखद एहसास का अटूट विश्वास का रिस्ता हमेशा बना रहेगा. आप सबों ने राखी बांधी यह उनके लिए गौरव का क्षण है. विश्वास दिलाता हूं और वचन देता हूं जीवन भर 24 घंटे साथ दूंगा. कहा कि यथासंभव काउंसिल सामाजिक सरोकार से जुड़ी एक संस्था है. शिक्षा, चिकित्सा सहित जरूरत मंदों को सहयोग व किसी भी समस्या का समाधान करने का माध्यम है. गरीब, लाचार, पीड़ित व प्रताड़ित लोगों को वे तन मन व धन से साथ देने का कार्य करेंगे. कहा कि शिक्षित समृद्ध व विकसित छातापुर बनाना उनका सपना है. छातापुर से घुसखोरी, बिचौलिया व दलाली प्रथा को भी खत्म करके ही दम लेंगे. श्री मिश्रा ने सप्तकोशी होटल वीरपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध भी किया. उत्सव में अतिथि डॉ रेजा फैजी ने कई फिल्मी सितारे शाहरुख खान, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्तीं, राजपाल यादव, शक्ति कपूर, जॉनी लीवर आदि की मीमिर्की सहित चुटीले अंदाज में संबोधन कर सबों का खूब मनोरंजन किया. वहीं ब्लोगर चांदनी सरदार राजेश्वरी पश्चिमी, पूर्व सरपंच ललिता देवी, विनय कुमार मंडल, पुनम पाठक, कोमल कुमारी ने भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. मौके पर मोनू मिश्रा, दीपक दिलवर, आदित्य पाठक, मुकुंद ठाकुर, अमन यादव, जय सिंह, अमन पांडेय, जनीफ खान, राजू खान, छोटन मोदक, हरी मिश्रा, बादल झा, वर्षा, चांदनी सरदार, बबिता, पूनम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है