एनएच किनारे रेनकट से हादसे की बनी आशंका
प्रखंड क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए मूसलाधार बारिश के कारण एनएच 27 के दोनों किनारे जगह-जगह रेनकट बन गए हैं
सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए मूसलाधार बारिश के कारण एनएच 27 के दोनों किनारे जगह-जगह रेनकट बन गए हैं. इसके कारण हाइवे पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. नेशनल हाईवे पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों में हर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. खासकर हाइवे किनारे बड़े-बड़े रेनकट हो जाने से ओवरटेक करने वाले वाहनों में बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. लोगों का कहना है कि हाइवे के नीचे से ही मिट्टी निकल गई है और बड़े गड्ढे बन गए हैं. गड्ढे में वाहन पलटने की आशंका बनी रहती है. लोगों का कहना है कि एनएचएआई विभाग द्वारा सिर्फ गड्ढे की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है. इसके कारण कुछ दिन बाद फिर वही स्थिति हो जाती है. सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि बरसात में हुए नेशनल हाइवे पर रेनकट के पास सिर्फ प्लास्टिक में बालू भरकर रख दिया गया है, जिससे परिचालन करने वाले वाहनों को दिखाई नहीं देता है और हादसे के शिकार हो जाते हैं. लोगों ने डीएम से रेनकट की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
