रविन्द्र मंडल बने जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव

उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता से संगठन को और मजबूती मिलेगी

By RAJEEV KUMAR JHA | August 24, 2025 6:23 PM

जदिया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सुपौल जिलाध्यक्ष किशन मंडल ने परसागढ़ी उत्तर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र कुमार मंडल को जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया है. जिलाध्यक्ष किशन मंडल ने कहा कि रविन्द्र कुमार मंडल को यह जिम्मेदारी उनके लंबे सामाजिक योगदान और पार्टी के प्रति वफादारी को देखते हुए दी गई है. उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता से संगठन को और मजबूती मिलेगी. नई जिम्मेदारी मिलने पर रविन्द्र कुमार मंडल ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने तथा अतिपिछड़ा वर्ग के अधिकारों और हितों के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे. स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिला सचिव बनाए जाने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में अतिपिछड़ा वर्ग की समस्याओं और मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है