जनता दरबार में 16 मामलों का किया गया त्वरित निष्पादन

अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ सह सीओ कशिश बक्शी ने की

सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ वेश्म में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ सह सीओ कशिश बक्शी ने की. प्रभारी सीओ ने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े विवादों का निष्पादन दोनों पक्षों के समक्ष कागजातों के जांच करने के बाद किया गया. सीओ ने बताया कि जनता दरबार में 16 मामले का त्वरित निष्पादन किया गया. जबकि 3 नये आवेदन प्राप्त हुआ है, लेकिन कागजात के अभाव में दोनों पक्षों को अगला तारीख दिया गया. बताया कि भूमि विवाद से जुड़े जनता दरबार प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाती है. जिसका निपटारा दोनों पक्षों के समक्ष प्राप्त आवेदन के उपरांत किया जाता है. उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि छोटे छोटे मामले को आपसी समझौते के तहत ग्रामीण स्तर पर मिल बैठकर सुलझाने की अपील की. ताकि न्यायालय या अन्य कार्यालय नहीं जाना पड़े. इस मौके पर राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, भपटियाही थाना पुलिस, सीआई दशरथ मरैया, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, पुतुल कुमार आनंद, प्रभात कुमार सहित अन्य जमीन मालिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >