सुपौल में मखाना बोर्ड मुख्यालय की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मांग को नजरअंदाज किया गया तो ललित बाबू के सम्मान की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 6:59 PM

सुपौल युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में बुधवार को समाहरणालय गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कोसी क्षेत्र के सुपौल जिले में मखाना बोर्ड का मुख्यालय स्थापित करने की मांग की गई. मौके पर श्री झा ने संबोधन में कहा कि 1960 के दशक में जब भारत आर्थिक विकास और व्यापार को लेकर चिंतित था, तब देश के तत्कालीन मंत्री और मिथिला के गौरव ललित नारायण मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस क्षेत्र के मछली और मखाना को पहचान दिलाकर कोसी और मिथिलांचल का मान बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार मखाना बोर्ड के गठन की योजना बना रही है तो इसका मुख्यालय कोसी क्षेत्र के सुपौल जिले में ही होना चाहिए. कहा कि अगर मखाना बोर्ड का मुख्यालय कोसी क्षेत्र से बाहर स्थापित किया जाता है तो यह ललित नारायण मिश्रा की आत्मा को ठेस पहुंचाने जैसा होगा. जिसे यहां के लोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मांग को नजरअंदाज किया गया तो ललित बाबू के सम्मान की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. मौके पर सुरेश कुमार, ललन कुमार, मनोहर कुमार, मंजुला कुमारी, संगीता कुमारी, अरुणा देवी, दीपक कुमार, लालेश्वर कुमार, कामेश्वर कुमार, गुंजन देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है