बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, जलजमाव से बढ़ी परेशानी
अनुमंडल क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान नजर आए. वहीं शीतल हवा के साथ हुई बारिश से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली.
निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान नजर आए. वहीं शीतल हवा के साथ हुई बारिश से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली. नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 07 स्थित एचपीएस कॉलेज के मुख्य सड़क पर कई महीनों से जलजमाव की समस्या से आम नागरिक परेशान है. इस सड़क मार्ग से कई बाइक सवार गिरकर कर चोटिल भी हो जाते हैं. उक्त जगह पर निर्मली बीडीओ के किराया का आवास भी है. उन्हें भी इस जलजमाव से ही होकर कार्यालय आवागमन करनी पड़ती हैं. इसके बावजूद भी इस समस्या के निदान के लिए कोई ठोस कदम प्रशासन के द्वारा नहीं लिया जा रहा है. लोगों ने बताया कि इस सड़क पर हल्की बारिश से भी जलजमाव की समस्या से बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है. लोगों के मुताबिक कई महीनों से जलजमाव होने के कारण दूर-दूर तक पानी की बदबू गंध देती है. जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों के उदासीनता के कारण उक्त जगहों पर लगा जलजमाव की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
