खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राघोपुर की प्रिया ने जीता गोल्ड मेडल, क्षेत्र का नाम किया रौशन
मणिपुर की पारंपरिक मार्शल आर्ट खेल थांग टा में प्रिया प्रेरणा का मुकाबला बुधवार को मणिपुर की टीम से थी
राघोपुर. गया में 12 से 14 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में राघोपुर की प्रिया प्रेरणा ने 52 पुनामाआमा में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है. मणिपुर की पारंपरिक मार्शल आर्ट खेल थांग टा में प्रिया प्रेरणा का मुकाबला बुधवार को मणिपुर की टीम से थी, जिसमें प्रिया ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. जानकारी देते बिहार थांग टा टीम के प्रशिक्षक सुष्मिता सिंह ने बताया कि थांग टा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में शामिल प्रमुख स्वदेशी खेलों में से एक है. कहा कि हमलोगों को अपेक्षा है कि सरकार इस ओर ध्यान देकर खिलाड़ियों की मदद करे. ताकि खिलाड़ी इसी तरह अन्य खेलों में भी अपने जिले, राज्य व देश का नाम रौशन कर सके. वहीं प्रिया की सफलता पर बिहार थांग टा के सचिव विकास कुमार झा, संघ के जिला सचिव सह प्रशिक्षक सुष्मिता सिंह, शुभम सिंह, नसीम अकरम सहित अन्य ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
