विस चुनाव 2025 की तैयारी तेज, बस मालिकों व पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक संपन्न

निर्वाचन अवधि के दौरान ईंधन आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखने पर जोर दिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 8, 2025 6:01 PM

सुपौल. आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के सफल, सुचारू और समयबद्ध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सुपौल जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ तैयारी में जुटा है. इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बस मालिकों और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ महत्वपूर्ण समन्वय बैठकें आयोजित की गईं. इन बैठकों का उद्देश्य निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की निर्बाध उपलब्धता और ईंधन आपूर्ति को सुनिश्चित करना था. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मियों, पुलिस बल और निर्वाचन सामग्रियों के सुरक्षित आवागमन के लिए बड़ी संख्या में वाहनों की आवश्यकता होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वाहनों की समय पर उपलब्धता और निरंतर संचालन के लिए प्रशासन की ओर से हर स्तर पर समन्वय स्थापित किया जा रहा है. बैठक में जिले में पंजीकृत सभी बसों की सूची तैयार कर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने, इच्छुक बस मालिकों से अपने वाहन निर्वाचन कार्य को ले स्वेच्छा से उपलब्ध कराने, वाहनों के अधिग्रहण, दर निर्धारण एवं भुगतान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने, प्रत्येक बस की फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र और चालक-परिचालक की पात्रता का सत्यापन करने सहित अन्य विषयों पर निर्णय लिया गया. बैठक में बस मालिकों द्वारा रखी गई समस्याओं जैसे भुगतान समय, चालक की उपलब्धता आदि पर भी चर्चा की गई, जिनके समाधान का आश्वासन जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिया. दूसरी बैठक पेट्रोल पंप संचालकों के साथ हुई, जिसमें निर्वाचन अवधि के दौरान ईंधन आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखने पर जोर दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व की सफलता बस मालिकों और पेट्रोल पंप संचालकों के सहयोग पर निर्भर करती है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे प्रशासन के साथ पूर्ण समन्वय बनाकर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुरक्षित और निर्विघ्न बनाने में योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है