कुशवाहा स्वाभिमान रैली की तैयारी जोरों पर, 15 को तेजस्वी यादव होंगे मुख्य अतिथि

रैली की सफलता को लेकर राजद की जिलास्तरीय बैठक शुक्रवार को सिमराही स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | July 11, 2025 7:38 PM

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमराही में आगामी 15 जुलाई को आयोजित होने वाली कुशवाहा स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर माहौल गर्म है. यह रैली लखीचंद हाई स्कूल, सिमराही के मैदान में सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. रैली की सफलता को लेकर राजद की जिलास्तरीय बैठक शुक्रवार को सिमराही स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने की. कार्यक्रम में राजद प्रधान महासचिव भूप नारायण यादव, पूर्व विधायक यदुवंश यादव, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, राजद नेता बैजनाथ मेहता, डॉ विपीन सिंह, प्रो शहिदुर रहमान, महिला जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक के दौरान वक्ताओं ने इस रैली को एक ऐतिहासिक और सामाजिक स्वाभिमान का प्रतीक बताते हुए इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से तन-मन से जुटने का आह्वान किया. कहा कि यह रैली सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि कुशवाहा समाज की एकजुटता, सम्मान और हिस्सेदारी की बुलंद आवाज होगी. बैठक में सिमराही नगर अध्यक्ष सलीमा खातून, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बेबी खातून, संजय यादव, उमा मेहता समेत अन्य कई प्रमुख नेता उपस्थित थे. रैली की रूपरेखा, कार्य विभाजन एवं रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई, और सभी नेताओं ने मिलकर इसे अभूतपूर्व बनाने का संकल्प लिया. राजद नेतृत्व द्वारा यह रैली न केवल सामाजिक संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है, बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों में कुशवाहा समाज की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है