विस चुनाव की तैयारी तेज, मतदान सामग्री पैकिंग और मतपत्र विखंडन कार्य जारी
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिले में मतदान सामग्री की तैयारी तेजी से की जा रही है
सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिले में मतदान सामग्री की तैयारी तेजी से की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मतदान सामग्री कोषांग, सुपौल में चार विधानसभा क्षेत्रों 42 पिपरा, 43 सुपौल, 44 त्रिवेणीगंज एवं 45-छातापुर के लिए सामान्य थैलों की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. वहीं, शेष 41 निर्मली विधानसभा के लिए सामान्य थैलों की तैयारी का कार्य प्रगति पर है. इसके साथ ही 42 पिपरा एवं 43 सुपौल विधानसभा के मतपत्र विखंडन कार्य की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है. वरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मतपत्र विखंडन का कार्य अत्यंत सावधानी एवं सतर्कता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि सभी निर्वाचन संबंधी तैयारियां निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी कर ली जाएंगी ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
