हत्याकांड के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

पुलिस ने फरार आरोपियों को 30 दिनों के भीतर न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | May 18, 2025 6:59 PM

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के बगेवा टोला कुशहा वार्ड संख्या 12 में रविवार को पुलिस ने एक हत्याकांड मामले में पिछले आठ महीनों से फरार चल रहे दो आरोपियों के घर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार ने बताया कि 18 अगस्त 2024 को कुशहा गांव के बगेवा टोला निवासी रूपेश कुमार पर अपनी पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा था. मृतका के भाई की लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 319/24 दर्ज किया गया था. जिसमें तीन महिला और दो पुरुषों सहित कुल पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. मामले की जांच के क्रम में आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. इस दौरान एक महिला आरोपित को 26 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जो वर्तमान में जेल में है. वहीं मुख्य आरोपी रूपेश कुमार ने पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए 07 अप्रैल 2025 को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया और वह भी फिलहाल जेल में है. तीसरी आरोपित कविता देवी जमानत पर बाहर है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष दो आरोपी वीरेंद्र यादव और अमेरिका देवी अब तक फरार हैं. उनके लगातार फरार रहने के कारण न्यायालय से निर्गत इश्तेहार की तामील के लिए रविवार को पुलिस टीम ने ढोल-नगाड़े के साथ आरोपियों के घर पहुंचकर विधिवत इश्तेहार चस्पा किया. पुलिस ने फरार आरोपियों को 30 दिनों के भीतर न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है