45वीं बटालियन एसएसबी वीरपुर में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

उन्होंने जवानों से अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए देश सेवा की भावना को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 21, 2025 5:59 PM

वीरपुर. 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), वीरपुर में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया. यह कार्यक्रम कमांडेंट गौरव सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा एवं सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीद जवानों की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण को नमन करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हमें उन वीर जवानों की अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और शांति के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने जवानों से अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए देश सेवा की भावना को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर कमांडेंट (चिकित्सा) नरेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, उप कमांडेंट हरजीत राव तथा उप कमांडेंट सुमन सौरभ सहित अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे. कार्यक्रम के समापन पर सभी अधिकारियों एवं जवानों ने अमर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी निष्ठा को दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है