पुलिस ने की एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग
पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में सीपीएमएफ के जवान थे
त्रिवेणीगंज. पुलिस ने सीपीएमएफ जवानों के साथ शुक्रवार की शाम ग्रामीण क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग की. इसकी शुरुआत थाना से की गई. एरिया डोमिनेशन थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया. इसमें पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में सीपीएमएफ के जवान थे. थाना क्षेत्र के भूरा, बघला, करमीनियां, मलहनमा, कुपड़िया आदि गांवों में एरिया डोमिनेशन किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों एवं राहगीरों को आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी देते हुए जरूरी सावधानियां बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
