पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को भपटियाही बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 8, 2025 5:54 PM

सरायगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को भपटियाही बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि भपटियाही बाजार वार्ड नौ के निवासी प्रदीप कुमार पासी बाजार में शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शराबी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि थाना में ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. बताया कि शराबी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है