निर्भीक होकर मतदान करने का दिलाया गया संकल्प

जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाता शामिल हुए

By RAJEEV KUMAR JHA | October 18, 2025 6:47 PM

– मकरोय के महादलित टोला में विशेष मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन – किसी भी भय या दबाव से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील पिपरा. विधानसभा चुनाव को लेकर नगर पंचायत के मकरोय के महादलित टोला में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था. इस अवसर पर मतदाताओं को चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया. बीडीओ अमरेन्द्र पंडित और सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने मतदाताओं से अपील करते कहा कि वे किसी भी भय या दबाव से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कहा कि जो परिजन रोजगार या अन्य कारणों से बाहर रहते हैं उन्हें भी मतदान दिवस पर घर बुलाकर उनका वोट सुनिश्चित किया जाए. मौके पर एलएस किरण कुमारी, प्रगति आनंद सहित सेविकाएं, सहायिकाएं एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मॉनिटर मौजूद थे. जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाता शामिल हुए. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ना केवल उन्हें मतदान के प्रति सजगता मिलती है बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए आत्मबल भी प्राप्त होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है