खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास, बढ़ता है नेतृत्व क्षमता : राघवेंद्र
सोमवार को ग्रुप ए का दूसरा लीग मैच समस्तीपुर बनाम मधुबनी के बीच खेला जाएगा
– परसरमा के कुहली मैदान में आयोजित अंतरजिला शुभकामना कप का हुआ भव्य शुभारंभ सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर रविवार को अंतरजिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेन्द्र झा राघव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नवीन गुप्ता, जिप सदस्य रजनीश सिंह एवं समाजसेवी रामदेव सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. वहीं जिप सदस्य रजनीश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय पहल है. इससे युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है और नशा जैसी बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है. इस मौके पर परसरमा-परसौनी पंचायत के मुखिया सह आयोजन समिति के अध्यक्ष रिंकू सिंह शेखावत, बैरों पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह, बलहा पंचायत के मुखिया दिनेश पासी, व्यापार मंडल सुपौल के पूर्व अध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह, माधव सिंह, जयवीर यादव, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. पूर्णिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा खगड़िया टूर्नामेंट के ग्रुप-ए का पहला लीग मुकाबला खगड़िया बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया. खगड़िया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 25 ओवर के मैच में खगड़िया की टीम 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी. खगड़िया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में 01 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर गए. इसके बाद मो शमशाद तौफीक ने पारी को संभालते हुए 26 गेंदों पर 08 चौके और 04 छक्कों की मदद से शानदार 62 रन बनाए. राहुल सिंह ने 32 रन और हर्षित युगल आनंद ने 25 रनों का योगदान दिया. पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी में आनंद ने 4.4 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि भास्कर दुबे को 02 विकेट मिले. 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम 25 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी. पूर्णिया की ओर से शिशिर साकेत ने 40 गेंदों पर 04 चौके और 04 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए. वेदांत वत्स ने 30 रन और भास्कर दुबे ने 13 रन का योगदान दिया. खगड़िया की ओर से गेंदबाजी में अजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 05 ओवर में 21 रन देकर 04 विकेट चटकाए. इसके अलावा सजन और भरत को 2-2 विकेट मिले. मालूम हो कि सोमवार को ग्रुप ए का दूसरा लीग मैच समस्तीपुर बनाम मधुबनी के बीच खेला जाएगा. मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खगड़िया के गेंदबाज अजय को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. मैच के निर्णायक की भूमिका सन्नी वर्मा एवं रवि कुमार सिंह ने निभाई, जबकि कमेंट्री सुधांशु कुमार द्वारा की गई. टूर्नामेंट के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेल उत्साह का माहौल देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
