आपसी सद्भाव के साथ होली मनाने की लोगों से की अपील

प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में रविवार को होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 7:17 PM

निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में रविवार को होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम संजय कुमार सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि होली पर्व लोग खुशी से मानते हैं. एसडीएम ने सद्भाव के साथ त्योहार को मनाने एवं आपस में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने कहा कि होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गयी है. किसी प्रकार की कहीं कोई घटना ना घटे, इसकी उचित व्यवस्था की गयी है. कहा कि होली का त्योहार रंगो व भाईचारे का त्योहार है, इसमें सब लोगों को मिलजुल कर आपसी सद्भाव के साथ मनाना चाहिए. होली के दिन अश्लील गाना एवं डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, इसपर खास नजर रखी जायेगी. कहा कि रमजान का महीना है बिना अनुमति के रंग न लगाए, इन सारे बातों पर विशेष ध्यान रखें. कहा कि चिह्नित जगह और निर्धारित समय पर ही होलिका दहन होगी. अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस भ्रमणनशील रहेंगे. असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. मौके सीओ विजय प्रताप सिंह, बीडीओ आरुषि कुमारी, मरौना सीओ पिंटू चौधरी, सीआई रणविजय राणा,ईओ शशिकांत कुमार, थानाध्यक्ष सियावर मंडल,अग्निशमन पदाधिकारी अक्षयबर नाथ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है