जल जमाव से लोग परेशान, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अधिकारियों ने लोगों को कराया शांत

By RAJEEV KUMAR JHA | August 22, 2025 6:57 PM

वीरपुर. हर वर्ष हो रही जलजमाव की समस्या से परेशान भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 के लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों का आरोप है कि करीब 15 सालों से हर वर्ष मानसून की अवधि में पूरे मोहल्ले में जलजमाव की समस्या रहती है. बावजूद इसके प्रशासन और जनप्रतिनिधि द्वारा कोई पहल नहीं कि जाती है. बताया कि बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत वार्ड संख्या 01 रानीगंज में हर वर्ष साल के चार महीने जलजमाव की स्थिति रहती है. जल जमाव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. लोगों को विषैले कीड़ों का डर सताते रहता है. कहा कि विधायक, सांसद और जिला प्रशासन से लेकर तमाम आला अधिकारी तक गुहार लगाया, लेकिन किसी ने इस समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दिया है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. कहा कि गांव वालों के समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे तमाम लोग आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. अधिकारियों ने लोगों को कराया शांत जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, भीमनगर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया. सीओ ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देने की नसीहत दी. एक घंटे के जाम के दौरान नेपाल जाने ओर नेपाल से आने वाले दर्जनों गाड़ियां जाम में फसी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है