बाजार में बराबर जाम लगने से लोग परेशान

बाजार में बार-बार जाम लगने से लोग परेशान हैं. दुकानदारों ने बताया कि जाम लगने से दुकानों पर ग्राहक आना नहीं चाहते हैं, जिससे रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By RAJEEV KUMAR JHA | November 17, 2025 7:14 PM

पिपरा. बाजार में बार-बार जाम लगने से लोग परेशान हैं. दुकानदारों ने बताया कि जाम लगने से दुकानों पर ग्राहक आना नहीं चाहते हैं, जिससे रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पिपरा बाजार से दो-दो एनएच गुजरती है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार में भी कोई कमी नहीं आती है. पिपरा से सिमराही, वीरपुर, त्रिवेणीगंज, छातापुर, रानीगंज, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा जाने में सभी रूट की गाड़ियां आसानी से यहां उपलब्ध रहती है. वहीं इन गाड़ियों को भी जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. मालूम हो कि जिला में ट्रैफिक पुलिस थाना स्थापना होने के बाद हाल के कुछ माह पहले महावीर चौक एवं सुभाष चौक पर ट्रैफिक पुलिस की पोस्टिंग की गयी थी तब जाम का समस्या समाप्त हो गयी थी. पिपरा से हाल के दिनों में ट्रैफिक पुलिस को हटा दिया गया है, जिससे बाजार में फिर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है