सुबह से ही टेलीविजन से चिपके रहे लोग
शुरुआती दौर में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे रुझान आने लगा, कार्यकर्ता मायूस हो रहे थे
सुपौल. मतगणना प्रारंभ होने के बाद शहर में लोग अन्य दिनों की भांति अपने कार्य में जुटे दिखे. शहर की सभी दुकानें खुली रही. वहीं कुछ दुकानों में लोग टेलीविजन से चिपके दिखे. जहां लोग मतगणना के पल-पल की जानकारी हासिल कर रहे थे. शुरुआती दौर में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे रुझान आने लगा, कार्यकर्ता मायूस हो रहे थे. लजीज व्यंजन बनाने में व्यस्त रही गृहिणी वहीं शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. लिहाजा शिक्षक व अभिभावक अपने-अपने घर में टेलीविजन पर मतगणना के पल-पल की रिपोर्ट से रूबरू होते रहे. वहीं बच्चे घर में खूब मस्ती किया. जबकि गृहिणी घर में लजीज व्यंजन तैयार करने में व्यस्त रही. नॉनवेज पसंद करने वाले परिवार में मटन, चिकन व मछली बना. वहीं वेजिटिरियन परिवार में पूड़ी, पकवान के साथ-साथ पनीर का व्यंजन बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
