भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे लोग

बाबा खाकी महाराज के स्थापना के छठा वार्षिकोत्सव शुक्रवार की रात संपन्न

By RAJEEV KUMAR JHA | November 15, 2025 6:19 PM

– बाबा खाकी महाराज के स्थापना के छठा वार्षिकोत्सव शुक्रवार की रात संपन्न – अष्टयाम, भगैत व मैय जागरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन छातापुर. बस स्टैंड परिसर स्थित बाबा खाकी महाराज के स्थापना के छठा वार्षिकोत्सव शुक्रवार की रात संपन्न हो गया. भक्तिमय माहौल में हुए समापन पर 24 घंटे तक भगैत कार्यक्रम चला. इस मौके पर छातापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन भगैत कथा श्रवण करने पहुंचे. इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी रही. वार्षिकोत्सव समापन के बाद रात में मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जागरण टीम में शामिल गायकों ने भक्ति गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और दर्शक देर रात तक झूमते रहे. चार दिवसीय आयोजन के दौरान बस स्टैंड में लोगों के बीच भक्तिमय माहौल बना रहा. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि चार दिवसीय पूजन व अनुष्ठान के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न किया गया. चार दिनों के दौरान बाबा खाकी महाराज स्थान में अखंड जाप के साथ 48 घंटे का अष्ट्याम कराया गया. इसके बाद 24 घंटे भगैत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. समापन के बाद रात में मैया जागरण का आयोजन किया गया. बताया कि वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों के अलावा बस स्टैंड के कर्मियों एवं व्यवसाइयों का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर जयकृष्ण यादव, पप्पू यादव, बबलू चौधरी, बेचन साफी, बलराम सिंह, नरेश बहरखेर, राजीव रंजन, डब्लू कुमार, सोनू मंडल, सूरज मंडल, पंकज भगत, मनोज चौधरी, कौशल चौधरी, रोशन चौधरी, मुकेश लाल दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है