profilePicture

शांति समिति की बैठक आयोजित, शांति, सौहार्द व नियम पालन सर्वोपरि : डीएम

बिजली, पानी, सफाई और स्वास्थ्य सेवा पर विशेष फोकस

By RAJEEV KUMAR JHA | July 3, 2025 7:40 PM
an image

सुपौल. आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को लहटन चौधरी सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में एडीएम विनय कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गयानंद कुमार, एनडीए संयोजक नागेन्द्र ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, धर्मेन्द्र सिंह, पप्पू, सुब्रत मुखर्जी, शंभू चौधरी, मो वलीउल्लाह, खुर्शीद आलम, जियाउर रहमान, मो जमालुद्दीन, मो नईमुद्दीन, रामचन्द्र यादव, प्रो निखिलेश कुमार सिंह, मनोज रोशन, अभिषेक पंसारी, बैद्यनाथ भगत, मो जावेद, नरेश कुमार, जावेद रफीक, इम्तियाज उद्दीन, महानंद मंडल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, नियम उल्लंघन पर होगी एफआईआर बैठक में जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्पष्ट कहा कि मुहर्रम का पर्व भाईचारे, आस्था और अनुशासन का प्रतीक है. सुपौल में इसकी एक सकारात्मक परंपरा रही है, जिसे इस बार भी बरकरार रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीएम ने निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर एफआईआर दर्ज होगी, और ऐसे जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. खासकर यदि किसी जुलूस में डीजे का प्रयोग हुआ तो आयोजकों और पैरवी करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बिजली, पानी, सफाई और स्वास्थ्य सेवा पर विशेष फोकस जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान जल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखा जाए. उन्होंने नगर परिषद और ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिया कि जुलूस मार्गों की सफाई, जल निकासी और सड़क मरम्मत की स्थिति की जांच कर आवश्यक कार्रवाई शीघ्र करें. विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और स्वास्थ्य विभाग को सभी प्रमुख जुलूस मार्गों पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया. ड्रोन से निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने कहा कि मुहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जाएगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि बाइकर्स गैंग और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मौजूद समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने कहा कि मुहर्रम केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बलिदान और न्याय की भावना का प्रतीक है. इसे सभी समुदायों को मिलकर, शांति और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. वक्ताओं ने युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए सामूहिक पहल की आवश्यकता पर बल दिया.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version