आवासीय स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा व शिक्षण गुणवत्ता पर रखें ध्यान

कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय संस्थापन समिति की बैठक हुई.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 8, 2025 7:02 PM

डीएम ने की अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के व्यवस्था की समीक्षा विद्यालय में उपस्थित छात्राओं की नियमित मॉनिटरिंग करने का दिया निर्देश सुपौल. कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय संस्थापन समिति की बैठक हुई. बैठक में पिपरा प्रखंड के रामनगर में संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के व्यवस्था की समीक्षा की गयी. बैठक में विद्यालय के संचालन व्यवस्था, विधि व्यवस्था, छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की नियमितता और शिक्षण प्रशिक्षण से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षण गुणवत्ता और विद्यालय के समुचित संचालन पर निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाये. कहा कि आवासीय विद्यालय होने के कारण यहां सुरक्षा मानकों, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं और अनुशासनात्मक व्यवस्था पर अधिक ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय में उपस्थित छात्राओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाये तथा शिक्षकों की उपस्थिति और कक्षाओं के संचालन को हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अनुमंडल पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी वीरपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल, आरएसएम पब्लिक स्कूल तथा आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य विद्यालय की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर उसे और बेहतर बनाना रहा. सभी अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्धारित निर्देशों के अनुरूप विद्यालय संचालन को अधिक सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाया जायेगा, ताकि छात्राओं को सुरक्षित, अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है