अब तक शिवनगर नेपाली टोला में नहीं बनी पक्की सड़क

सड़क व नदी पर पुल बन जाने से लोगों को होगी सुविधा

By RAJEEV KUMAR JHA | November 7, 2025 6:35 PM

– पांच किमी अधिक दूरी तय कर लोग पहुंचते हैं मतदान केन्द्र पर – सड़क व नदी पर पुल बन जाने से लोगों को होगी सुविधा त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर नेपाली टोलावासी कई दशकों से सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं. यहां की बड़ी आबादी को पक्की सड़क और चिलौनी नदी पर पुल नहीं रहने के कारण अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. अगर इस टोले को जोड़ने वाली सड़क होती और नदी पर पुल बना होता तो लोग सिर्फ एक किलोमीटर चलकर आराम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवनगर मतदान केंद्र तक पहुंच सकते थे. फिलहाल नदी में पानी अधिक है, लेकिन मौजूदा हालात में उन्हें खेत-खलिहान वाले रास्तों के बाद सड़क पर पहुंच कर लगभग पांच किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ेगा. ऐसे में बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. यूं कहें तो एक बड़ी आबादी यानि सैकड़ों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे. मजे की बात तो यह है कि चुनाव आयोग जहां 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के प्रयासों में जुटा है, वहीं शिवनगर नेपाली टोला वासियों का कहना हैं कि क्या हमारे वोट की कीमत कम है. अगर हम तक पहुंचने का रास्ता नहीं है तो क्या हम लोकतंत्र से बाहर हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से इस दिशा में अब तक कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय ज्ञानदेव साह, वीरेन्द्र साह, उमेश साह, अनिल सिंह, ललन सिंह, राजू राई, सैंडी राई, इंद्रदेव सिंह, तारनी साह आदि ने बताया कि चुनाव आते ही वादे होते हैं, लेकिन दशकों से ना सड़क बनी, ना पुल और ना ही अस्थायी व्यवस्था की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है