रोगियों को पर्ची पर मोहर लगाकर मतदान के लिए किया गया प्रेरित

विभिन्न स्कूलों में छात्रों के बीच संकल्प पत्र का किया गया वितरण

By RAJEEV KUMAR JHA | October 30, 2025 7:32 PM

सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का किया गया आयोजन विभिन्न स्कूलों में छात्रों के बीच संकल्प पत्र का किया गया वितरण सुपौल. विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिले के बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज एवं पिपरा प्रखंड में स्वच्छता पर्यवेक्षकों द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कार्यक्रम, महादलित टोला भ्रमण, ई-रिक्शा माइकिंग, लॉवीटीआर बूथ विजिट एवं जन संवाद अभियान के माध्यम से वोटरों को मतदान के अधिकार एवं जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया. सभी प्रखंडों में आशा, सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं जीविका दीदियों की भागीदारी से रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क और वीडियो टेस्टिमोनियल निर्माण जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की गई. इसके अलावा जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रों को संकल्प पत्र प्रदान किया गया. साथ ही सदर अस्पताल में रोगियों को पर्ची पर मोहर लगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया. बसंतपुर प्रखंड में बूथ वेरिफिकेशन के दौरान संकल्प पत्र वितरण का अवलोकन प्रेक्षक द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है