पंचायत उपचुनाव – सीता देवी 355 मतों से रही विजयी
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई मतगणना
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई मतगणना सरायगढ़. सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड अंतर्गत छिटही हनुमान नगर पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 02 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. इस उपचुनाव में सीता देवी ने अपने प्रतिद्वंदी शहनाज खातून को 355 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अच्युतानंद ने बताया कि क्षेत्र में कुल 04 हजार 671 मतदाता पंजीकृत थे. जिनमें से 03 हजार 115 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्राप्त मतों के अनुसार सीता देवी को 1,735 वोट प्राप्त हुए, जबकि शहनाज खातून को 1,380 मत मिले. इस प्रकार सीता देवी को 355 मतों की निर्णायक बढ़त के साथ विजयी घोषित किया गया. मतगणना प्रक्रिया के उपरांत बीडीओ अच्युतानंद और सीओ धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से विजयी उम्मीदवार सीता देवी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इस अवसर पर भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास, स्वच्छता प्रखंड समन्वयक अजय ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. विजय की घोषणा होते ही सीता देवी के समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई. समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और कबीर गुलाल लगाकर गाजे-बाजे के साथ जीत का जश्न मनाया. पूरे मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का वातावरण बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
