असामाजिक तत्वों ने धान के बोझों में लगायी आग, जलकर राख

जदिया पंचायत के कीर्तन घाट से पूरब रविवार रात असामाजिक तत्वों ने एक बटाईदार किसान के धान के बोझों में आग लगा दी.

By RAJEEV KUMAR JHA | November 24, 2025 9:35 PM

जदिया. जदिया पंचायत के कीर्तन घाट से पूरब रविवार रात असामाजिक तत्वों ने एक बटाईदार किसान के धान के बोझों में आग लगा दी. देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैल गई कि किसान का साल भर का मेहनत जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खूंट वार्ड 7 निवासी राजकुमार साह जदिया बाजार के विमल अग्रवाल की दो एकड़ जमीन बटाई पर खेती कर रहा था. उसने कटाई के बाद कुल 308 बोझ धान दो अलग-अलग स्थानों पर रखा था. सोमवार को थ्रेसिंग की तैयारी थी, लेकिन इससे एक रात पहले ही धान के बोझों में आग लगा दी गई. किसान के अनुसार इस घटना में करीब 65 से 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान राजकुमार साह ने बताया कि साल भर की मेहनत एक पल में खत्म हो गई. अब परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है