सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल ने उच्च विद्यालय में किया आउटरीच कार्यक्रम
100 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया
सुपौल. सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल की ओर से सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्यमशीलता की दिशा में प्रोत्साहित करना और उनके व्यावसायिक विचारों को निखारने में सहयोग करना था. कार्यक्रम में फैकल्टी इंचार्ज शादाब आजम सिद्दीकी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में नवाचार की असीम संभावनाएं है. उन्होंने छात्रों से अपने-अपने व्यवसायिक विचार साझा करने और उन्हें वास्तविक स्वरूप देने की अपील की. इस दौरान कई छात्रों ने अपने स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किए. स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की है. विशेषकर बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत युवाओं को 10 लाख रुपये तक की राशि 10 वर्ष के लिए ब्याज मुक्त उपलब्ध कराई जाती है. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार, रूना सिंह, मधुलता, चंदा कुमारी, डेजी कुमारी और डोली कुमारी ने सक्रिय भागीदारी कर छात्रों का उत्साह बढ़ाया. वहीं, छात्र प्रतिनिधि निशांत और रोहित ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
