बीएलओ के लिए कार्यशाला का आयोजन

शुक्रवार को 118 से 164 तक बूथ के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा

By RAJEEV KUMAR JHA | May 14, 2025 6:51 PM

सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ का कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम निर्मली संजय कुमार की अध्यक्षता में बूथ संख्या 72 से 117 तक बुधवार को प्रशिक्षण संपन्न हुआ. शुक्रवार को 118 से 164 तक बूथ के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर नित्यानंद भार्गव, अशोक कुमार, अमित कुमार और अभिषेक कुमार मौजूद थे. मास्टर ट्रेनर ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में बताया गया कि बीएलओ को मतदाता से संबंधित विशेष जानकारी, डोर टू डोर प्रशिक्षण टेस्ट, प्रपत्र 6,7,8 भरने, प्रोजेक्ट वर्क कराया गया. एसडीएम ने उपस्थित बीएलओ को नये मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरे हो गए हैं. उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मतदाता इपिक कार्ड में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो या फिर कोई व्यक्ति स्थानांतरण कर गए हैं तो ऐसे वोटरों के लिए सुधार किए जाएंगे. फिर ऐसे मतदाता जिनका नाम एक से अधिक जगह पर मतदाता सूची में नाम अंकित है. उनके नाम को मतदाता सूची से हटाने का कार्य भी किया जाएगा. इस मौके पर बीएलओ इन्द्र नारायण यादव, कलीमुद्दीन, संजय ठाकुर, मो अब्दुल्ला, मो मुस्ताक, निरंजन कुमार, जय प्रकाश नारायण, शिव कुमार रोशन, राज कुमार, अनिल कुमार, विजय पांडे, मनोज यादव, चन्दन कुमार, राम रतन मंडल सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है