प्रतिभा के आगे नहीं टिकती साधारण पृष्ठभूमि

रौनक राज ने रचा सफलता का इतिहास

– रौनक राज ने रचा सफलता का इतिहास त्रिवेणीगंज. कहते हैं कि अगर व्यक्ति में सच्ची प्रतिभा और लगन हो, तो साधारण पारिवारिक व आर्थिक पृष्ठभूमि बाधा नहीं बनती है. इस कथन को चरितार्थ किया है त्रिवेणीगंज के कर्मीनिया गांव के रौनक राज ने. जिन्होंने एक साथ देश के प्रतिष्ठित रामकृष्ण मिशन, सैनिक स्कूल एवं सिमतुला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर त्रिवेणीगंज ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है. रौनक राज की इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे इलाके में खुशी की लहर है. उनकी माता नन्ही कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका है. पिता सुबोध कुमार, एलआईसी एजेंट के रूप में कार्यरत हैं, बेटे की सफलता पर बेहद गर्व और खुशी महसूस कर रहे हैं. रौनकराज मूल रूप से कर्मीनिया गांव के एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रौनक राज ने बताया कि उनका लक्ष्य आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करना है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं दादा जी परमेश्वरी यादव को दिया. जिनके मार्गदर्शन, आशीर्वाद और प्रेरणा से वे इस मुकाम तक पहुंचे. रौनक की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >