दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, एक को हायर सेंटर किया गया रेफर

By RAJEEV KUMAR JHA | November 13, 2025 5:50 PM

– निर्मली थाना क्षेत्र के महुआ स्थित लोहा पुल के पास गुरुवार दोपहर की घटना – हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, एक को हायर सेंटर किया गया रेफर निर्मली. थाना क्षेत्र के महुआ गांव स्थित लोहा पुल के पास गुरुवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के हांसा निवासी राजकिशोर साह (40) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राजकिशोर अपने रिश्तेदार के यहां परसामाधो पंचायत के कलीमुंगरा में एक मृत्यु भोज में शामिल होने आया था. गुरुवार को वह निर्मली बाजार से भोज से संबंधित सामग्री खरीदने जा रहा था. इसी दौरान महुआ में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक के रिश्तेदार परसा निवासी सतन शर्मा, महुआ निवासी प्रभाष कुमार और मधुबनी जिले के लौकही निवासी भाग नारायण मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, इसमें गंभीर रूप से घायल प्रभाष कुमार को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया. मृतक राजकिशोर साह अपने पीछे पत्नी पिंकी देवी और दो छोटे बेटों को छोड़ गया है. घटना के बाद से मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सियावर मंडल दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है