बाइक की ठाेकर से वृद्धा घायल, सदर अस्पताल रेफर
घायल महिला के परिजनों ने उचित कार्रवाई की मांग की है
त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनिया-मानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार की दोपहर बाइक की ठोकर से सड़क किनारे पैदल चल रही वृद्ध महिला जख्मी हो गयी. यह घटना मानगंज गांव के समीप उस वक्त हुई जब 55 वर्षीय दुर्गा देवी, निवासी वार्ड नंबर 10, मानगंज पूर्वी पंचायत, थाना-जदिया, अपना खेत देखने के लिए सड़क के किनारे-किनारे जा रही थी. उसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार एक युवक ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद आस-पास मौजूद राहगीरों व स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. बाइक चालक की पहचान मानगंज गांव वार्ड नंबर 10 निवासी रोशन ऋषिदेव के रूप में की गई है. घटना की सूचना जदिया थाना पुलिस को दे दी गई है. घायल महिला के परिजनों ने उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
