मतदान संपन्न, मतों की गिनती की तैयारियों में जुटे अधिकारी
सभी विधानसभा के मतों की गिनती बीएसएस कॉलेज में शुक्रवार को होगी
सुपौल. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत द्वितीय चरण में जिले के सभी पांच विधानसभा में मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. अब मतों की गिनती के लिए प्रशासनिक तैयारियां चल रही है. सभी विधानसभा के मतों की गिनती बीएसएस कॉलेज में शुक्रवार को होगी. प्रत्याशियों द्वारा बनाया जा रहा गणक अभिकर्ता शुक्रवार को मतों की गिनती के लिए बनाये जा रहे टेबल पर जब मतों की गिनती होगी. वहां सभी प्रत्याशियों के गणक अभिकर्ता मौजूद रहेगें. जो मतों की गिनती पर निगरानी रखेंगे. इसके लिए प्रत्याशियों द्वारा गणक अभिकर्ता बनाया जा रहा है. जिसकी सूची संबंधित प्रशासनिक अधिकारी को सौंपी जा रही है. एक प्रत्याशी बना सकते हैं 20 गणक अभिकर्ता जानकारों द्वारा बताया जा रहा है कि एक प्रत्याशी अधिकतम 20 गणक अभिकर्ता बना सकते हैं. जिसमें 14 अभिकर्ता मत गणना टेबल के लिए होगें. वहीं एक आरओ टेबल व 05 पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए होंगे. गौरतलब है कि पांचों विधानसभा में कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. ऐसे में सभी प्रत्याशियों के 960 गणक अभिकर्ता हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
