चुनाव में अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करें तत्परता से – डीएम

डीएम ने आईटीआई कॉलेज व बीएसएस कॉलेज में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

By RAJEEV KUMAR JHA | October 24, 2025 6:12 PM

– डीएम ने आईटीआई कॉलेज व बीएसएस कॉलेज में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण – कर्मियों की आवाजाही, संचार सुविधा और सुरक्षा प्रबंधन को और सुदृढ़ करने का दिया गया निर्देश सुपौल. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सावन कुमार ने गुरुवार को चुनाव संबंधी व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने आईटीआई कॉलेज और बीएसएस कॉलेज में बनाए जा रहे डिस्पैच/रिसीविंग सेंटर और मतगणना केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. आईटीआई कॉलेज में पिपरा और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाए जा रहे हैं. डीएम ने यहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कर्मियों की आवाजाही, संचार सुविधा और सुरक्षा प्रबंधन को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. बीएसएस कॉलेज में सुपौल, छातापुर और निर्मली विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर के साथ-साथ पूरे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रिसीविंग सेंटर की व्यवस्था की जा रही है. डीएम ने स्थल पर मौजूद अधिकारियों को मतदाता सामग्री के सुगम परिवहन, सुरक्षा बलों की तैनाती और इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन के सुरक्षित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना केंद्र भी बीएसएस कॉलेज परिसर में ही बनाया जा रहा है. डीएम ने मतगणना हॉल की संरचना, सुरक्षा घेरा और परिणाम प्रसारण प्रणाली की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी तत्परता से करें ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागों के बीच समन्वय बनाए रखते हुए चुनावी कार्यों को निर्धारित मानक के अनुरूप संपन्न किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है